देहरादून। हरिद्वार पुलिस की शान रहे घोड़े बीरू को घुड़सवार पुलिस लाइन गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई। जिले के शीर्ष नेतृत्व में पुलिस विभाग में दी गई बीरू की सेवाओं पर भी प्रकाश डाला। राज्य स्थापना दिवस की परेड पर आकृष्ण का केंद्र रहने वाले बीरू को याद कर हर कोई भावुक हो उठा। कनखल के बैरागी कैँप में घुड़सवार पुलिस लाइन है।
शुक्रवार को अधिक उम्र के साथ साथ पैर में लैमिनाईटिस रोग से जूझ रहे बीरू ने अंतिम सांस ली। पुलिस विभाग में 17.5 वर्ष की सेवाएं देने वाले 21 वर्षीय बीरू को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। बीरू की अंतिम यात्रा में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एचआरडीए वीसी अंशुल कुमार समेत आला अफसर शामिल हुए। अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर बीरू को श्रद्धाजंलि दी। बता दें कि पिछले वर्ष मार्च माह में बीरू को देहरादून घुड़सवार पुलिस लाइन से यहां भेजा गया था। बीरू 2017 से वर्ष 2020 तक राज्य स्थापना दिवस परेड़ में कमांड लगाया जाता रहा है और 2010 महाकुंभ, वर्ष 2016 अर्धकुंभ, वर्ष 2021 कुंभ से लेकर कांवड़ मेला, विधानसभा सत्र ड्यूटी में सेवाएं दे चुका था।
0 6 1 minute read