पौड़ी। पुलिस ने जमीनों की धोखाधड़ी करने वाली फरार महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी महिला अन्य साथियों के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करते थे। जमीनों के तीन सौदागरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने बताया कि अगस्त 2023 को अमित जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि उनके जीजाजी स्व बद्रीविशाल निवासी कालाबड़ के नाम पर ग्राम दुर्गापुरी मोटाढाक में स्थित भूमि को अनामिका मैठाणी एवं उसकी साथी कुसुम उर्फ कौशर व निधि बिंजोला ने आपराधिक षडयन्त्र करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर किरण देवी को 23 लाख रुपये में बेच दिया है। पुलिस ने शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त कौशर पत्नी मकबूल अहमद, निवासी कोटद्वार, भूपेन्द्र पुत्र गोपीचन्द्र, निवासी-ध्रुवपुर कोटद्वार व गजेन्द्र चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी, निवासी ध्रुवपुर कोटद्वार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तब से पुलिस मुख्य आरोपिता अनामिका मैठाणी की तलाश में थी।
एएसपी जया बलोनी के निर्देशन, सीओ विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं एसएचओ मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा शुक्रवार को अनामिका मैठाणी को कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अनामिका मैठाणी पत्नी धनीष मैठाणी, गौनियाल मार्केट देवी रोड सिताबपुर, थाना कोटद्वार की रहने वाली है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, उनि विनोद कुमार, सतीश शर्मा, महिला आरक्षी भावना शर्मा आदि थे।