पलायन पर भाजपा पर बरसे कांग्रेस नेता गोदियाल
– बेरोजगारी, महंगाई पर केंद्र की सरकार को घेरा
– शनिवार शाम को भी रामनगर में जनसंपर्क कार्यक्रम
रामनगर, संवाददाता।
गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड से पलायन को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला। अपने ऊपर टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं पर भी सवाल उठाए। गोदियाल शुक्रवार शाम मालधन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनका रामनगर में दो दिन जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं का कार्यक्रम है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसभा में बेरोजगारी पर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड से फौज की सेवा करने वाले लोगों को केंद्र सरकार ने अग्निवीर के जरिये ठेके का सिपाही बना दिया है। युवा आज ठगा महसूस कर रहे हैं। महंगाई पर उन्होंने कहा कि 400 रुपये का सिलेंडर आज काफी महंगा मिल रहा है। इसलिए वोट डालने से पहले एक बार सिलेंडर को प्रणाम जरूर कर लें। कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा पर हो-हल्ला करने वाली केंद्र सरकार की पोल लद्दाख के लोगों ने खोलकर रख दी है। गोदियाल ने इलेक्टोरल बॉड पर भी भाजपा को घेरा और घोटाला करने का आरोप लगाया।
इससे पूर्व मालधन पहुंचने पर पूर्व विधायक रणजीत रावत, मालधन कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश ने गोदियाल का स्वागत किया। रणजीत रावत ने भी जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, जसपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, रामनगर चेयरमैन हाजी मो.अकरम, निशांत पपनै, धीरज सती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, गिरधारी लाल, एडवोकेट मनोज जोशी, किशोरी लाल, ज्योति रौतेला, अनिल अग्रवाल, चंदन बिषट नारायण पाल आदि मौजूद रहे।
फोटो – 29आरएमआर4 – रामनगर के मालधन में शुक्रवार शाम जनसभा में मौजूद कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल।