कोटद्वार। नजीबाबाद-पौड़ी हाईवे पर जाफराबाद के पास उत्तराखंड रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस सड़क से उतरकर जंगल में जा पलटी। हादसे के वक्त बस में
27 सवारियां सवार थी। इनमें से 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही नजीबाबाद थाने की जाफराबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। देर शाम तक पुलिस के पास हादसे से संबंधित कोई तहरीर नहीं आई है।
दुर्घटनाग्रस्त बस को जंगल से निकालकर पुलिस चौकी में खड़ा करवाया जा रहा
है। उत्तराखंड रोडवेज के कोटद्वार डिपो के स्टेशन अधीक्षक नवीन आर्य ने बताया कि 27 सवारियों को लेकर रोडवेज की अनुबंधित बस दिन में कोटद्वार से दिल्ली के लिए रवाना हुई। जैसे ही बस कौड़िया चेक पोस्ट से
यूपी क्षेत्र में दाखिल हुई।जाफराबाद चौकी के पास सड़क से नीचे उतरकर जंगल में जा पलटी। यात्रियों ने बस को तेज रफ्तार में बताया। बस को चालक
गोपाल सिंह चला रहा था, ऋषिपाल रोडवेज का परिचालक है। हादसे की सूचना
मिलते ही कोटद्वार से एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई, तब तक घायल कई अन्य
वाहनों से कोटद्वार बेस अस्पताल आ गए थे। कई यात्री अन्य वाहनों में बैठकर गंतव्य की ओर रवाना हो गए। कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती घायलों में देवेश्वरी देवी निवासी घमंडपुर कोटद्वार, रीना खंतवाल निवासी कलालघाटी, सोनाली देवी व उसका बेटा
कनिष्क, बेटी वेदिका, प्रियांशु सभी निवासी सतपुली पौड़ी, आशा देवी निवासी शिवपुर, सतीश कुमार, मुकेश कुमार व इशांत कुमार तीनों निवासी
सिताबपुर कोटद्वार शामिल हैं। सतीश कुमार को पसली व छाती में चोट आई हैं। इनका उपचार चल रहा है। हादसे की जांच जाफराबाद चौकी पुलिस कर रही है। घायलों ने हादसे का कारण बस का तेज रफ्तार में होना बताया है, जिस पर चालक अपना नियंत्रण खो बैठा।
0 8 1 minute read