पौड़ी । ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी की अदालत ने दो युवकों को सामुहिक दुराचार का दोषी पाया है। अदालत दोषियों की सजा पर 31 मई को अपना फैसला सुनाएगी। घटना मई 2021 की है । इस मामले में युवती ने ही राजस्व पुलिस को तहरीर दी थी। ज़िला शासकीय अधिवक्ता प्रदीप भट्ट ने बताया घटना के दिन ही पुलिस को तहरीर मिलने पर पुलिस ने युवती का मेडिकल करवा। बाद में यह मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हो गया। युवती ने बताया कि जब वह बाजार से घर जा रही थी तो गांव के ही दो युवकों ने पहले उसे अपनी बाइक से टक्कर मारी और उसके बाद उसे जंगल में ले जा कर जबरन दुराचार किया। मौके से ही युवती ने परिजनों और पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जांच कर चार्ज शीट कोर्ट में पेश की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पौड़ी अजय चौधरी की अदालत ने बुधवार को दोनों युवकों को दुराचार का दोषी करार दिया। साथ ही अब सजा पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 31 मई की तिथि मुकर्रर की है।
0 1 1 minute read