कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
मंगलौर में बाहरी लोगों के जरिए चुनाव प्रभावित करने का आरोप
देहरादून,
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय जोगदंडे से मुलाकात कर भाजपा पर विधानसभा उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है।
सचिवालय में हुई मुलाकात के दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में सत्ताधारी दल द्वारा खुले आम धनबल, बाहुबल और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है। बाहरी लोगों के माध्यम से मतदाता को प्रभावित करने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम धन और शराब बांटी जा रही है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में किसी भी अधिकारी द्वारा भाजपा नेताओं के वाहनों की चैकिंग भी नहीं की जा रही है। करन माहरा ने कहा कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के अनेक हिस्सों में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के नम्बरों वाली गाडियां पर भाजपा के चुनावी पोस्टर लगा कर मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है। करन माहरा ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों के माध्यम से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं और आंगनबाडी कार्यकत्रियों पर भी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार का दबाव बनाया जा रहा है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से दोनों जगह सख्ती से आचार संहिता पालन कराने को कहा है। साथ ही मतदान तक बाहरी राज्यों से आए लोगों को विधानसभा क्षेत्र से बाहर करने की मांग की है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के अलावा विधायक फुरकान अहमद, ममता राकेश, रवि बहादुर, विरेंद्र जाति, अनुपमा रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, सलाहकार अमरजीत सिह, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, अभिनव थापर, सोशील मीडिया कार्यकारी अध्यक्ष विशाल मौर्य, अनुराग मित्तल, गोपाल सिंह गडिया शामिल थे।
—