पौडी, देहरादून समेत चार जिलों में विज्ञान के छात्रों के लिए चलेंगी मोबाइल लैबोरेटरी
चार जिलों में विज्ञान के छात्रों के लिए चलेंगी मोबाइल लैबोरेटरी
देहरादून,
राज्य के सरकारी हाईस्कूल और इंटरकालेज के विज्ञान विषयों के छात्रों को मोबाइल लेबोरेटरी की सुविधा मिलेगी। ‘लैब्स ऑन व्हील्स’ योजना के तहत प्रथम चरण में राज्य में पौड़ी, देहरादून, अल्मोड़ा और चंपावत में इसे शुरू किया जा रहा है।
मुख्यसचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में लैब्स ऑन व्हील्स- मोबाइल सांइस लैब प्रोजेक्ट की डैशबोर्ड के जरिए समीक्षा करते हुए दूसरे चरण में बाकी नौ जिलों में इसे लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत विज्ञान शिक्षा के लिए विशेषकर बालिकाओ को प्रोत्साहित किया जाए। सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए पांच करोड़ रुपये जारी किए हैं।
मुख्य सचिव ने बताया कि इस प्रोजक्ट के तहत राज्य के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों में विज्ञान, टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग तथा गणित विषयों में प्रायोगिक ज्ञान की वृद्धि के लिए मोबाइल लैब्स मुहैया कराई जा रही है। प्रथम चरण में चार जिलों में से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लैब्स ऑन व्हील्स के तहत राज्य के दुर्गम एवं ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान आधारित फिल्मों का प्रदर्शन, टेलिस्कॉप से लाइव स्काई ऑब्जर्वेशन, विज्ञान मेलों एवं वर्कशॉप का आयोजन, नवाचार मेलों का आयोजन एवं शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण एवं कार्यशालाओं के आयोजन के निर्देश दिए हैं।
यूकास्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत ने बताया कि लैब्स ऑन व्हील्स मोबाइल सांइस लैब बेंगलुरू के अगस्तया फाउडेशन का सहयोग लिया जा रहा है। यह मोबाइल लैब हाइटेक उपकरणों से लैस होगी। आवश्यकता के अनुसार इसे अलग अलग स्कूलों में छात्रों के लिए भेजा जाएगा। बैठक में अपर सचिव श्रीमती रंजना राजगुरू, महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी मौजूद रहे।