परीक्षा

गढ़वाल विवि ने जारी की पीजी प्रवेश परीक्षाओ की तिथियां

गढ़वाल विवि ने जारी की पीजी प्रवेश परीक्षाओ की तिथियां
श्रीनगर। गढ़वाल विवि ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। 53 विषयों पर होने वाली प्रवेश परीक्षा अलग-अलग दिवसों पर आयोजित की जायेगी। विवि में आठ जुलाई से 13 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। गढ़वाल विवि के परीक्षा निंयत्रक एवं पीजी प्रवेश परीक्षा के संयोजक प्रो. अनील कुमार नौटियाल ने बताया कि 8 जुलाई सुबह 8 बजे से 10 बजे की पाली में एलएलबी और एलएलएम, साढ़े दस बजे से दोपह 12ः30 तक एमबीए टूरिज्म और ट्रेवल मैनेजमेंट, एमएससी एग्रोनॉमी, फार्मास्टीकनल, एमएसी बायोइंफोरेमेंटिक्स, पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डाइटिस, एमए हिंदी, दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक की पाली में एमए इंग्लिस और एमएससी फोरेस्ट्री, दोपहर 3ः30 बजे से सांय 5ः30 बजे की पाली पीजी डिप्लोमा इन इंवायरोमेंटल इकोनोमिक्स, एमएससी रिमोट सेंसिंग, एमए थेटर, एमए/एमएससी डिफेंस, एमए/एमएससी एंथ्रोप्लोजी, 9 जुलाई को सुबह 8 बजे से 10 बजे की पाली में एमएससी कैमेस्ट्री, एमए मॉस कॉम, एमए ड्राइंग, सुबह 10ः30 से दोपहर 12ः30 बजे तक एमए पॉलिटेकल साइंस, एमएससी फूड एंड न्यूट्रिसन, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म, एमएससी हिमालयन एक्वटिक बायोडाइवरसीटी, दोपवहर 1 बजे से 3 बजे तक एमबीए, पीजी डिप्लोमा इन मेडिसनल एंड एरोमेटिक प्लांट, एमए इतिहास एंड आरकेलॉजी सांय 3ः30 से 5ः30 बजे की पाली में एमएससी मेडिसनल एंड एरोमेटिक्स प्लांट, एमए इतिहास, 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से 10 बजे की पाली में एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी एग्रीकल्चर/हॉर्टिकल्चर, एमए साइकोलॉजी, 10ः30 बजे से 12ः30 की पाली में एमकॉम, एमएससी जंतु विज्ञान, एमएससी भैतिक विज्ञान, एमए संस्कृत, पीजी डिप्लोमा इन इंवायरोमेंटल मैनेजमेंट, दोपहर 1 बजे से 3 बजे की पाली में एमएससी रूरल टैक, एमए सोशोलॉजी, 3ः30 से सांय 5 बजे की पाली में एमएससी बायोकैमेस्ट्री, एमए अर्थशास्त्र, 12 जुलाई सुबह 8 बजे से 10 बजे की पाली में एमए/एमएससी स्टैटिक्स, एमएससीउ माइक्रोबॉयोलॉजी, एमए/एमएससी भूगौल, 10ः30 बजे से 12ः30 बजे की पाली में एमएससी बॉटनी, एमए/एमएससी गणित, एमए संगीत, दोपहर 1 बजे से 3 बजे की पाली में एमए गृह विज्ञान, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमटेक, बीलीब, 3ः30 से 5ः30 बजे की पाली में पीजी डिप्लोमा मॉस कॉम, एमएससी फार्मास्टीकिल साइंस, 13 जुलाई एमए/एमएससी योगिग सांइस, एम फिलोसपी, एमसीए की परीक्षाएं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button