धर्म

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने धर्मसंसद केलिए माँगा सहयोग

 

*महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से मांगा सहयोग और समर्थन*

*विश्व धर्म संसद की अवधारणा पर जगद्गुरू शंकराचार्य जी व महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी मे गहन चर्चा*

आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने विश्व धर्म संसद की मुख्य संयोजक डॉ उदिता त्यागी,श्रीपरशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी व सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित पवन कृष्ण शास्त्री जी के साथ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज से उनके कनखल स्थित आश्रम में भेंट करके उनसे शिवशक्ति धाम डासना में 17,18,19,20 और 21 दिसम्बर 2024 को होने वाली विश्व धर्म संसद के लिये समर्थन और सहयोग मांगा।
यह विश्व धर्म संसद सम्पूर्ण विश्व मे फैल चुके इस्लामिक जिहाद से पीड़ित मानवो की पीड़ा सम्पूर्ण विश्व के सामने लाने के लिये आयोजित की जा रही है।
जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज से विश्व धर्म संसद के हर सम्भावित पहलू पर चर्चा की और यथासम्भव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि सनातन धर्म हर तरह के अन्याय और अत्याचार का विरोध करता है।सिद्धांत रूप में विश्व धर्म संसद एक उत्कृष्ट कार्य है जिसे हम सबको मिलकर करना ही चाहिये।
उन्होंने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज को हर पहलू पर विचार करके सहयोग और समर्थन का निर्धारण करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button