केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ऋषिकेश पहुंचे। यहां उनका स्वागत क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तथा कार्यकर्ताओं ने किया। इस दौरान सांसद ने बताया कि ऋषिकेश बाईपास का निर्माण दो पैकेज में पूरा होगा। इसके लिए भारत सरकार को डीपीआर भेज दी गई है।
केद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री व अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा के प्रथम बार तीर्थनगरी आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने ऋषिकेश तथा गढ़वाल क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रीय राजमार्ग संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी दूरस्थ गांवों तक सड़कों की पहुंच बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है।