देहरादून,
जनप्रतिनिधियों के सुझाव से क्षेत्र का सुनियोजित विकास होता है, इसलिए अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाएं ताकि प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो। यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक में कहीं।
सीएम धामी ने कहा कि मानसून की तैयारियां समानांतर चलें। नालों व नहरों की नियमित सफाई हो। कहा आपदा को लेकर पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें। कहा टिहरी जिले के तोला गांव में 50 परिवारों के 300 लोगों को रेक्स्यू किया गया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन की सराहना की। कहा समय रहते पूरा गांव खाली नहीं किया जाता तो काफी जनहानि होती। धामी ने कहा कि हमें मिशन के तहत कार्य को अंजाम देना होगा। मानसून सीजन खत्म होने के बाद हम समस्याओं को भूल जाते है। इसलिए भविष्य में आने वाली समस्याओं के लिए हमें जागरूक होकर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा जिन योजनाओं का शिलान्यास हो गया है उनका लोकार्पण भी अवश्य हो ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को समय से मिले। उन्होंने सड़कों की खराब हालत पर लोनिवि के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि अस्थायी तौर पर सड़कें गड्ढा मुक्त हों और टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर 15 सितंबर से सडकों का कार्य शुरू कर 15 अक्तूबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जहां-जहां मार्गों पर जेसीबी लगी हैं उनमें जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगा हो।