टिहरी। घनसाली तहसील के ग्यारह गांव पट्टी के बडियार कूड़ा गांव में तेज बारिश के बाद गढ़ेरे में बाढ़ आने से ग्रामीणों के खेत, पैदल रास्ते बह गए।साथ ही एक आवासीय भवन को भी क्षति पहुंची है।तहसील प्रशासन ने मौके पर जाकर खतरे की जद में आए चार परिवारों को पंचायती भवन में शिफ्ट कर दिया।जहां पर उन्हें राशन किट वितरित किए गए।क्षेत्रीय कानूनी विजय कुमार पटवाल ने बताया कि गधेरे में आई बाढ़ से ग्रामीण गोविंद सिंह का गैर आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया।साथ ही खतरे की आशंका को देखते हुए अन्य चार परिवारों को पंचायती भवन में शिफ्ट किया गया है।
0 3 Less than a minute