उत्तरकाशी। देवलसारी गांव में आयोजित रुद्रेश्वर मंदिर समिति देवलसारी थान के 12 गांव के लोगों की बैठक में समिति के पास उपलब्ध 74 सोने के दानों की माला में बढ़ोत्तरी कर 108 करने का निर्णय लिया गया। मंदिर समिति की बैठक में तय किया गया कि देवलसारी थान से जुड़े 12 गांव से चढ़ावे में मिले सोने को एकत्र कर माला में जोड़कर दानों में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
बैठक अध्यक्ष जयवीर सिंह परमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें वर्तमान अध्यक्ष को पद पर यथावत बने रहने का समर्थन प्रस्ताव भी पारित किया गया। वहीं, मंदिर परिसर में साफ सफाई बनाए रखने और रुद्रेश्वर देवता के वर्ष भर के रख रखाव आदि पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा और बाजगी की दिहाड़ी पर होने वाले खर्च के लिए प्रत्येक गांव अपनी बारी के समय 15 हजार की धनराशि देंगे। देवलसारी मंदिर के गर्भगृह में रुद्रेश्वर महाराज विराजमान हैं, जहां वर्षभर उनकी दैनिक पूजा की जाएगी। बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष जयवीर परमार, सोबेन्द्र रावत, विपिन रमोला, शशिमोहन राणा, जगमोहन सिंह परमार, विजयपाल सिंह मौजूद रहे।
0 3 1 minute read