कोटद्वार। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सनेह क्षेत्र के कुंभीचौड़ में गदेरे में उफान आ गया। जिस से बाड सुरक्षा दीवार बह गई। साथ ही रतनपुर कुंभीचौड मार्ग बह गया है। मार्ग के बहने से क्षेत्र में आवाजाही ठप हो गई है। स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, हाईवे पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच आमसौड़ के पास लगातार मलवा आ रहा है। पहाड़ी से बोल्डर गिरने का खरता बना हुआ है। एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी ने लोगों से बिना किसी वजह के उक्त मार्ग पर नही जाने और सावधानी पूर्वक सफर करने की अपील की है।
0 18 Less than a minute