उत्तरकाशी,
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग जानकीचट्टी से पहले कृष्णचट्टी के पास भू–धसाव के कारण अवरुद्ध है, मार्ग को सुचारू करने हेतु कार्य गतिमान हैं, पुलिस बल मौके पर मौजूद है। कृपया धैर्य बनाकर सावधानी पूर्वक यात्रा करें।
मार्ग बाधित होने से दोनों और वाहनों की लाइने लग गई हैं