राज्य लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा में बदला पैटर्न जारी कर दिया है। परीक्षा में दो प्रश्न पत्रों में उत्तराखंड राज्य से संबंधित 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा का पैटर्न जारी करने से अभ्यर्थियों की दुविधा भी दूर हुई है। नवंबर में पीसीएस की मुख्य परीक्षा प्रस्तावित है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि मुख्य परीक्षा में 150 अंकों के छह प्रश्न पत्र होंगे। जिसमें दो प्रश्न पत्रों में उत्तराखंड राज्य से संबंधित 50 अंकों के प्रश्न होंगे। चार अंकों के पांच सवाल होंगे, जिसमें शब्द सीमा 50 निर्धारित की गई है, जबकि आठ अंकों के 10 सवाल होंगे, जिसमें शब्द सीमा 100 होगी। 10 अंकाें के 10 सवाल में शब्द सीमा 150 रखी है।