जोशीमठ,
मूलनिवासी स्वाभिमान संगठन के आह्वान पर आज सुबह से ही जोशीमठ बाजार बंद, चक्का जाम भी किया जा रहा हैl जनवरी 2023 में नगर में हुए भू धंसाव के बाद सरकार द्वारा नगर का अभी तक ट्रीटमेंट शुरू न किए जाने, सभी प्रभावितों को मुआवजा न दिए जाने, भूमि का मूल्य तय न किए जाने समेत कई अन्य मांगों के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है. लोग सड़को मे आकर धरना दे रहे है, प्रशासन के अधिकारी आंदोलनकारियों को समझाने मे लगे है
0 3 Less than a minute