1968 में हिमाचल के रोहतांग दर्रे में वायुसेना के विमान हादसे में लापता हुए चमोली जनपद तहसील थराली के कोलपुडी गांव निवासी शहीद नारायण सिंह का पार्थिव शरीर 56 वर्षों बाद आज घर पहुँचा । 🇮🇳आज शहीद का अंतिम संस्कार उनके गांव के पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान से साथ किया गया।शहीद नारायण सिंह को शत्-शत् नमन करते हुए जनपद चमोली पुलिस भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करती है।
0 2 Less than a minute