बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता परेश रावल ऋषिकेश पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वह यहां अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए हैं।
शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे परेश रावल अपने बेटे आदित्य के साथ ऋषिकेश पहुंचे। वह यहां देहरादून रोड स्थित एक होटल में ठहरे हैं। सुबह यहां कुछ देर रुकने के बाद वह होटल से निकल गए। बताया जा रहा है कि वह अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के संबंध में यहां आए हैं। फिल्म की शूटिंग जानकी सेतु, नटराज चौक, इंद्रमणि बडोनी चौक, नरेंद्र नगर आदि स्थानों पर की जानी है। वह यहां कितने दिनों तक रहेंगे इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।