बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाईजेशन) की ओर से भारत-चीन अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित नेलांग घाटी में नवनिर्मित 65 मीटर लंबे डबल लेन स्टील गार्डर पुल कारछा-1 सेतु को देश का समर्पित किया गया। यह पुल भैरों घाटी और नेलांग के बीच जाड़ गंगा की सहायक नदी पर बनाया गया है। जो कि सामरिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है।
नेलांग घाटी में बॉर्डर रोड ऑर्गनाईजेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाली भैरोघाटी-नेलांग सड़क पर बने नए स्टील गार्डर पुल का उद्धघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में अंतराष्ट्रीय सीमा पर सड़क सहित संचार जैसी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है।