पूर्णिमा के स्नान को हर की पेड़ी पर श्रद्धालुओ ने किया गंगा स्नान
हरिद्वार।
शरद पूर्णिमा स्नान पर्व पर गुरुवार को हरकी पैड़ी के घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हालांकि गंगा बंदी के चलते श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने लायक जल नहीं मिल पाया। सिंचाईविभाग की ओर से गंगाबदी के बावजूद भी श्रद्धालुओं के लिए हरकी पैड़ी पर जल छोड़ा गया।
शरद पूर्णिमा का स्नान करने दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के अतिरिक्त उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। सुबह से ही हरकी पैड़ी एवं आसपास के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। देश श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पर पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। गंगा सफाई के लिए गंगा के प्रवाह को रोकने के कारण श्रद्धालुओं गंगा में डुबकी लगाने लायक जल हरकी पैड़ी पर नहीं मिल सका।