केदारनाथ,
टिकट की दावेदारी को लेकर हो रही अटकलों के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो, केदारनाथ में कमल खिलना तय है। समय पर नाम सामने आए जाएगा। चर्चा विमर्श तो सिर्फ सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले नाम पर हो रही है। यह चुनाव विकास एवं विरासत के सकारात्मक मुद्दे का झूठ, फरेब, सनातन विरोध के नकारात्मक एजेंडे पर जीत का होगा। भट्ट ने कहा, केंद्रीय नेतृत्व के पास केदारनाथ उपचुनाव प्रत्याशियों को लेकर सभी संभावित नामों का पैनल है। प्रत्येक दावेदार इस सीट पर अच्छे अंतर से जीत दर्ज कर सकता है। लेकिन, हमारा असल लक्ष्य रिकॉर्ड मतों से जनता का विश्वास हासिल करना है। सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद शीघ्र पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी।
ऐश्वर्या का फेसबुक पर फर्जी एकाउंट बनाया
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की दिवंगत विधायक शैलारानी की पुत्री ऐश्वर्या रावत के नाम पर फेसबुक में फर्जी आईडी का संचालन हो रहा है। इस मामले में उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र भेजकर त्वरित जांच व कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि केदारनाथ विस उप चुनाव को लेकर दिवंगत विधायक की पुत्री सक्रिय हैं। ऐश्वर्या रावत ने कहा कि फर्जी फेसबुक आईडी से उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस फर्जी एकाउंट से कई संदेश साझा किए जा रहे हैं, जिससे उनकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। वह नहीं चाहतीं कि कोई व्यक्ति परेशानी में पड़े।