कोटद्वार में एक आरटीआई कार्यकर्ता की शनिवार कों एक महिला नें क़ृषि विभाग के ऑफिस में अधिकारियों के सामने ही चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियों अब सोशल मीडिया में वाइरल हों रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आरटीआई कार्यकर्ता शनिवार कों क़ृषि विभाग से सम्बंधित किसी जानकारी कों लेने उनके बद्रीनाथ रोड़ स्थित ऑफिस गया था. कि इसी दौरान वहां विभाग की योजनाओं की जानकारी लेने गई एक महिला से उनकी किसी बात पर बहस हो गई.
इसी दौरान महिला नें अपनी चप्पल उतार कर उसकी जमकर धुनाई कर दी, इस दौरान क़ृषि विभाग का अधिकारी दोनों के आगे हाथ जोड़ता नजर भी आया लेकिन महिला तब भी RTI कार्यकर्ता की धुनाई करती रहीं. बाद में महिला नें युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस जाँच कर रहीं है.