उत्तरकाशी में निषेधाज्ञा के उल्लंघन में तीन गिरफ्तार
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में हिंदू जनाक्रोश महारैली के तीसरे दिन शनिवार को पुलिस ने निषेधाज्ञा के उल्लंघन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों को पुलिस ने तब हिरासत में लिया, जब वे पत्रकारों से वार्ता करने के लिए एक धर्मशाला में जा रहे थे। तीनों को पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें छह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बीते गुरुवार को एक धर्म स्थल को लेकर संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ उत्तरकाशी ने हिंदू जनाक्रोश रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला और पथराव किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए। दुकानों में तोड़फोड़ हुई। कोतवाली प्रभारी ने बवाल के मामले में आठ लोगों को नामजद करते हुए 200 लोगों के खिलाफ 14 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। प्रशासन ने उत्तरकाशी में बीएनएस की धारा 163- निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। सीओ उत्तरकाशी प्रशांत कुमार ने बताया कि शनिवार को जितेंद्र चौहान, सूरज डबराल और सोनू नेगी को निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर न्यायिक हिरासत में लिया गया।