छेड़खानी और धर्मातांतरण मामले में तीन गिरफ्तार
-आरोपियों को नजीबाबाद से पकड़ा, एक फरार
-किशोरी बरामद, परिजनों के सुपुर्द किया
-मामले में एक स्थानीय युवक भी गिरफ्तार
-सीसीटीवी फुटेज में युवती के साथ दिखा स्थानीय युवक
श्रीनगर। कोतवाली कीर्तिनगर के अंतर्गत किशोरी के धर्मपरिवर्तन करने, छेड़खानी और घर से भगाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। किशोरी को नजीबाबाद से आरोपियों के कब्जे से बरामद कर अभी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। मामले में दो आरोपी नजीजाबाद और एक आरोपी को कीर्तिनगर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले में शामिल चौथे आरोपी को तलाश कर रही है।
एएसपी नई टिहरी जेआर जोशी ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने दो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में छेड़खानी, धर्मपरिवर्तन और भगा कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने कमेटी गठित कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की। बताया कि उफल्डा के पास लगे सीसीटीवी फुटेज पर दो लोगों द्वारा किशोरी को अपनी साथ ले जाते हुए देखा गया। बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को सहयोग करने के आरोप में राकेश भट्ट निवासी ग्राम घिल्डियालगांव थाना कीर्तिनगर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि धर्मपरिवर्तन और छेड़खानी के आरोप में सलमान उर्फ इशान पुत्र अमीरुद्दीन, ग्राम अकबरपुरा चौगांवा, थाना नजीबाबाद, बिजनौर उत्तर प्रदेश, इमरान उर्फ शान मलिक पुत्र मौहम्मद उमर निवासी ग्राम मौआज्जमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश को बुधवार देर रात नजीबाबाद से गिरफ्तार किया है। नजीबाबाद में पकडे गए आरोपी दोनों रिश्ते में भाई है।
पुलिस मामले में शामिल चौथे आरोपी मोहसिन की तलाश में जुटी हुई है। एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। बताया कि मुख्य आरोपी सलमान कीर्तिनगर में नाई की दुकान का काम करता था। बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी उसी के दोस्त थे। पुलिस टीम में शमशेर अली, दीपेन्द्र सिंह रावत, सचिन कौर, विपुल, रज्जी कौर, कुंवर राम आर्य, मनमोहन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
किशोरी ने इंस्टाग्राम में नाम बदलकर बनाई थी आईडी
कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि किशोरी द्वारा इंस्टाग्राम में आमिन मिर्जा के नाम से आईडी बनाई गयी थी। जिसके बाद मुख्य आरोपी सलमान के साथ किशोरी की दोस्ती हुई। बताया कि दोनों के बीच करीब सात माह से बातचीत चल रही थी।