कुमाऊं से गढ़वाल के विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों की बंद सेवाएं फिर से शुरू होने की उम्मीद है। उत्तराखंड परिहवन निगम के बेड़े में नई बसों के आने से 15 बसें रानीखेत डिपो को भी आवंटित हुई है। जिसके बाद बंद रूटों पर जल्द बस सेवाएं चलने लगेंगी।
रानीखेत डिपो से नैनीताल से गोपेश्वर, दिल्ली से गैरसैंण, टनकपुर से गैरसैंण सहित कई अन्य रूटों पर बसें संचालित होती हैं। लेकिन पुरानी बसों के बार बार खराब होने से कई बस सेवाएं कई दिनों से संचालित नहीं हो पा रही थी। जिनमें दिल्ली-गैरसैंण सहित टनकपुर-गैरसैंण शामिल हैं। लेकिन अब रानीखेत डिपो को 15 बसें मिल गई हैं