सल्ट में खाई में गिरी निजी बस, 10 लोगों की मौत
अल्मोड़ा। जिले के सल्ट ब्लॉक में एक निजी बस कूपी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार 10 यात्रियों की मौके ओर ही मौत हो गई है कुमाऊं आयुक्त ने इसकी पुष्टि की। जबकि अन्य का रेस्क्यू किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह गौरीखाल से एक बस रामनगर के लिए निकली थी। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। सल्ट के कूपी के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस गहरी खाई में समां गई। बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी आपदा कंट्रोल को दी गई। आपदा प्रबंधन अधिजारी विनीत पाल ने बताता की सल्ट और रानीखेत से टीमों को घटनास्थल भेजा गया है। टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।
0 1 1 minute read