घर से 20 मीटर दूर भालू ने किया हमला, महिला गंभीर रूप से हुई घायल
भालू घायल करने के बाद महिला को घसीट कर ले जा रहा था
जोशीमठ,
जोशीमठ के सुनील वार्ड के स्वी तोक में अपने खेतों में घास काट रही 48 वर्षीय महिला पर भालू ने जानलेवा हमला किया, हमला करने के बाद भालू महिला को लगभग 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। गानीमत रही की नजदीकी खड़े एक व्यक्ति ने चिल्लाकर लोगों को बुलाया और महिला की जान बचाई
लोगों की चिल्लाहट सुन भालू खेतों में लापता हो गया। बता दें कि नगर क्षेत्र जोशीमठ में पिछले दो महीने से भालू का कहर जारी है जोशीमठ के विविध सभी क्षेत्रों में भालू की चहलकदमी और हमले जारी हैं आज सोमवार की सुबह 6:25 पर जोशीमठ के सुनील वार्ड की स्वी तोक के निवासी जया भिलंगवाल उम्र 48 वर्ष अपने खेतों में घास काट रही थी कि घात लगाये भालू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। भालू ने न सिर्फ महिला को गंभीर रूप से घायल किया बल्कि लगभग आदमखोर भालू महिला को 100 मीटर तक घसीट कर ले गया तभी नजदीक के खेत में मौजूद एक व्यक्ति हैं शोर मचा कर आसपास के लोगों को एकत्रित किया और महिला की जान बचाई
इस हमले में महिला के चेहरे ,गरदनऔर नाक में गहरी चोटें आई हैं सेना के चिकित्सालय में महिला का इलाज चल रहा है। सेना के चिकित्सकों की माने तो महिला की हालत स्थिर है लेकिन महिला को गहरी चोटें आई है। सेना चिकित्सालय के सूत्रों के अनुसार महिला की चोट काफी गंभीर है।
रेंज अधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जोशीमठ नगर क्षेत्र में मादा भालू का आतंक था यह पहला कैसे आया है जिसमें नर हिंसक भालू की मौजूदगी पता चली है कहा कि इस नर भालू को ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है। और नियम अनुसार घायल महिला उसके परिजनों को सहायता दी जाएगी।