डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) की ओर से पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के लिए महीनेभर का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत पेंशनधारी एक क्लिक पर जीवन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद डाकिया घर आकर उनका प्रमाणपत्र बनाएंगे।
इसके लिए डाक विभाग ने पेंशनभोगी कल्याण विभाग के साथ समझौता किया है। आईपीपीबी से मिली जानकारी के अनुसार, अभियान एक से 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। इसके तहत ऑनलाइन सुविधा के साथ उत्तराखंड परिमंडल के 13 प्रधान डाकघरों में स्थापित जीवन प्रमाणपत्र केंद्र पर यह सुविधा मिलेगी।
पेंशन भोगियों को ‘पोस्ट इन्फो एप’ इंस्टॉल करना होगा। उसी एप के जरिये डोर स्टेप सुविधा के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह सेवा आधार सक्षम बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण पर आधारित है, जो कि वृद्ध पेंशनभोगियों के लिए लाभकारी है।