खाई में गिरा वाहन एक की मौत एक लापता
जोशीमठ.,
जोशीमठ क्षेत्र अंतर्गत हेलंग से आगेपीपल कोटी की तरफ एक वाहन देर रात गहरी खाई में गिर गया, सोमवार देर रात लगभग 11बजे पीपल कोटी स्थित टीएचडीसी कंपनी के पास एक कैंपर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। कोतवाल के अनुसार इस दुर्घटना की सूचना थाना जोशीमठ को डीसीआर के माध्यम से प्राप्त हुई सूचना पर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। कोतवाल राकेश चंद्र भट्ट के अनुसार इस वाहन में कुल तीन लोग सवार थे अनुराज लाल (25) निवासी गुलाब कोटी, वाहन चालक सुरेंद्र लाल (26) निवासी पाखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपल कोटी और गोपेश्वर भिजवाया गया जहां मंगलवार सुबह उपचार के दौरान अनुराज लाल की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा पंचनामा भर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जबकि मोहनलाल निवासी उर्गम की काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नहीं लग सका।