श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू
बुधवार शाम शाम श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद हुए
श्री बदरीनाथ। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट के कपाट बंद होने की प्रक्रिया बुधवार प्रात: से शुरु हो गई है। देर शाम को श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद हो गए है।
बुधवार को श्री गणेश जी के मंदिर परिसर स्थित मंदिर में रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी आचार्यों द्वारा पूजा-अर्चना के पश्चात विधिवत पंच स्नान के पश्चात गणेश जी की मूर्ति को निर्वाण रूप में लाकर श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भगृह में बदरीश पंचायत के साथ दर्शनार्थ रखा गया।
पंच पूजा के अंतर्गत आज रावल अमरनाथ नंबूदरी ने देर शाम को श्री गणेश जी के कपाट बंद किये। इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया पूजा-अर्चना संपन्न की। आज पंच पूजा के अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी,ऋषि प्रसाद सती, उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ,मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित,प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़, योगंबर नेगी ,अमित डिमरी, नरेंद्र सिंह, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।