राजनीति

कांग्रेस ने रोड शो के जरिये सफल शक्ति प्रदर्शन किया

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव में आयोजित संयुक्त रोड़ शो कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं अगस्त्यमुनि बाजार में किया । इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा,जिला अध्यक्ष कुँवर सजवाण,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ,द्वारहाट से विधायक मदन बिष्ट,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौविंद कुंजवाल, रोड़ शो में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने पहुँचे । इस दौरान अगस्त्यमुनि के बाजार में सैकड़ों कांग्रसी काईयकर्ताओं के साथ पैदल रोड शो किया । अगस्तयमुनि के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से यात्रा शुरु हुई । यात्रा के शुरु से आखिर तक कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था । इस दौरान कांग्रेस के नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने गजब का उत्साह दिखाया । कांग्रेस के सभी नेता हाथ जोड़ कर जनसम्पर्क भी लगातार करते रहे। और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में मतदान की अपील करते रहे ।

मीडिया के साथियों से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री केदार विरोधी हैं । उन्होने पहले केदारनाथ यात्रा को डाईवर्ट कर दिया औऱ उसके बाद केदारनाथ कि शिला को दिल्ली के बौराड़ी ले गए । केदारनाथ का सोना भी भाजपा नेताओँ ने चुरा लिया । इससे साफ पता चलता है पुष्कर धामी केदार विरोधी है ।
उन्होने कहा कि कल सी एम धामी मेरे बारे में कह रहे थे कि मै कभी क्षेत्र की समस्याऐं लेकर उनके पास नहीं गया । लेकिन उन्होने प्रमाण देते हुए कहा मै कई बार समस्याऐं लेकर पुष्कर सिंह धामी के पास गया हूँ उनको कई पत्र लिखे है कई तस्वीरें मेरी पुष्कर सिंह धामी जी के साथ हैं । लेकिन सच तो ये है कि बाबा केदार की झूठी कसम खाने वाले पर कैसे भरोसा किया जा सकता है । उन्होने आगे कहा कि मैने कई पत्र पुष्कर सिंह धामी को लिखे हैं लेकिन वो काम कभी नहीं हुए ।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर आरोप लगाए कि हाल ही में सरकार ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है जो कि दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के भतीजे थे । उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वो शैलारानी रावत के घर में खाना खा रहे थे और ठीक उसी समय मैं वहाँ पहुँचा और उन्होने मेरे साथ फोटो खिंचा ली।

उन्होने आगे कहा कि इससे पता चलता है कि सरकार कितना डरी हुई है । सराकर को ये पता चल चुका है कि केदारनाथ की जनता उन्हें चुनाव हराकर दण्डित करने वाली है ।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा जब भी सत्ता में आती है गरीब तबके के लोगों के खिलाफ काम करती है । केदारनाथ में भी घोडे खच्चर वालों को सुविधा देने के नाम पर वसूले गए टैक्स के पैसों को कहाँ ठिकाने लगा रही है कुछ पता ही नहीं है । चोपता में गरीब लोगों के ढाबों को तोड़ कर वहाँ सरकारी कब्जा कर रहें है । महंगाई इतनी बढा दी है कि गरीब आदमी की कमर भाजपा राज में टूट चुकी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button