बद्रीनाथ यात्रा मार्ग में लामबगड में यात्रा वाहन की चपेट में आने से 13 साल की बच्ची की मौत
बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहे यात्रा वाहन की चपेट में आने से एक नेपाली मूल की एक बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची नेपाली मूल की रहने वाली थी।
कोतवाल गोविंदघाट विनोद सिंह रावत ने बताया कि घटना देर शाम 3:30 बजे के लगभग की है।
बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश नंबर का एक स्कॉर्पियो यात्रा वाहन जो बदरीनाथ से पांडुकेश्वर की ओर आ रहा था बदरीनाथ से 10 किलोमीटर आगे जेपी लामबगड स्लाइड में इस वाहन की चपेट में आने से सड़क के किनारे खेल रही एक बच्ची की मौत हो गई है। कोतवाल ने बताया कि मृतक लक्ष्मी उम्र 13 वर्ष पुत्री प्रेम बहादुर नेपाल की रहने वाली थी और उसके माता पिता लामबगड में सड़क निर्माण में लगी एक ठेकेदार कंपनी में मजदूरी करते हैं । कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने चालक सत्येंद्र उम्र 50 पुत्र नवाब निवासी अलीगढ़ को हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर दिया है । कहा कि अभी तक मृतक बच्ची के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है बताया कि मृतक बच्ची का पंचनामा भरने के अब शव को पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ चिकित्सालय ले जाया जा रहा है। कोतवाल विनोद सिंह रावत ने बताया कि पूछताछ में चालक सत्येंद्र ने बताया कि वाहन का ब्रेक फेल हो गया था और बच्ची खेलते हुए वाहन से टकरा गई ,ब्रेक फेल होने के कारण चालक वाहन में कंट्रोल नहीं कर सका और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
कोतवाल ने बताया कि अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है देर रात्रि तक मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा