उद्योग न लगाने पर तीन उद्यमियों की भूमि खरीद की स्वीकृति तत्काल प्रभाव से निरस्त हो गई है। इनमें एक उद्यमी गाजियाबाद व दो दिल्ली के हैं। जिन्हें जिला प्रशासन पौड़ी ने उद्यम लगाए जाने के लिए भूमि खरीद की अनुमति दी थी। उनके द्वारा निर्धारित समय सीमा में भूमि नहीं खरीदने पर जिला प्रशासन पौड़ी ने यह कार्रवाई की है।
जनपद पौड़ी में उद्यम स्थापना को लेकर जिला प्रशासन पौड़ी ने 67 उद्यमियों को अनुमति दी थी। इनमें कृषि क्षेत्र में 9 और औद्योगिक क्षेत्र में 57 अनुमतियां दी गई थीं। इनमें अधिकतर उद्यमियों द्वारा भूमि खरीद करने पर उद्यम स्थापना का कार्य प्रगति पर है। लेकिन तीन उद्यमियों ने उद्योग नहीं लगाए हैं। जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी डाॅ. आशीष चौहान ने बताया कि तहसील लैंसडौन के ग्राम चमकोट में होटल निर्माण के लिए वर्ष 2019 में अंजलि तालुकदार को 0.145 हेक्टेयर भूमि खरीद की अनुमति दी गई थी।लेकिन उन्होंने चिह्नित भूमि को नहीं खरीदा है।