महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सबसे बड़ा सवाल ये था कि महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री किस दल से होगा। इसे लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए तय कि राज्य की शीर्ष दल भाजपा के शीर्ष नेता जो भी फैसला लेंगे और जिस किसी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाएंगे। उस उम्मीदवार को शिवसेना पूरी तरह से समर्थन देगी।
वहीं उनके इस बयान पर भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमारी महायुति में कभी भी एक-दूसरे के प्रति मतभेद नहीं रहा। हमने हमेशा मिल-बैठकर निर्णय लिए हैं और चुनाव से पहले हमने कहा था कि चुनाव के बाद हम (मुख्यमंत्री पद के बारे में) सामूहिक रूप से निर्णय लेंगे। कुछ लोगों को संदेह है, जिसे आज एकनाथ शिंदे जी ने स्पष्ट कर दिया है। जल्द ही हम अपने नेताओं से मिलेंगे और निर्णय लेंगे।