प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
देहरादून। देहरादून के चंद्रबनी क्षेत्र में प्रॉपर्टी का काम करने वाले युवक की जूतों के फीतों से गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। चंद्रबनी के यमुनोत्री एनक्लेव की घटना है। युवक सहारनपुर के बिहारीगढ़ का रहने वाला था। युवक की पहचान मंजेश के रूप में हुई है। इसके ऊपर दो मुकदमे भी दर्ज थे। मंजेश अपने साथी सचिन के साथ रहता था। हत्या के बाद से मंजेश का दोस्त सचिन गायब चल रहा है। सचिन पर भी हत्या के दो मुकदमे डोईवाला कोतवाली में दर्ज हैं। जिस मकान में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की गई है, उसके सामने मृतक की कार खड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस जाँच कर रही है।
0 7 Less than a minute