आग लगने से पांच दुकानें व पांच मकान जलकर हुए राख
उत्तरकाशी । बड़कोट नगरपालिका के अंतर्गत पुराने बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट देर रात अचानक आग लग गयी। आग लगने से पांच मकान व पांच दुकाने जलकर राख हो गए। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
रात करीब दो बजे पुराना बाजार बड़कोट में लक्ष्मीनारायण मंदिर के निकट अचानक आग लग गई। जिससे देखते ही देखते राकेश भंडारी, कल्याण सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, शैलेन्द्र नेगी, मंगल सिंह नेगी, पृथ्वीपाल सिंह, यशपाल रावत की दुकानें व मकान जल गए। दुकानों व मकान में रखा सामान सभी जल कर राख हो गया। मकान में रह रहे एक ही परिवार के पाँच लोगो ने बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई , उक्त परिवार सिर्फ तन पर पहने कपड़े ही बचा पाया बाकि सभी सामान जलकर नष्ट हो गया ।
0 0 1 minute read