प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया भाजपा विधायक के सवालों का जवाब
देहरादून।
भाजपा के विधायक और प्रवर समिति के सदस्य विनोद चमोली के आरोपों का जवाब देते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उन्हें पहले अपने विधायकों के सवालों का जवाब देना चाहिए। जो आरक्षण की प्रक्रिया को गलत बताते हुए कोर्ट जाने की धमकी दे रहे हैं।
कांग्रेस की ओर से अनंतिम आरक्षण पर सवाल उठाने के बाद वह भाजपा नेताओं के निशाने पर है। रविवार को विधायक चमोली ने इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष को घेरते हुए हुए आरोप लगाया कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है। पलटवार करते माहरा ने कहा कि जब भाजपा के विधायक ही आरक्षण की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं, तब चमोली पहले उनके सवालों का जवाब दें। उन्होंने विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के आरक्षण को लेकर उठाए सवालों का हवाला देते हुए आरक्षण प्रक्रिया को त्रुटिपूर्ण बताया। कहा, चमोली पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर ऐसी बातें कह रहे हैं।
इधर, पार्टी के उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रवर समिति का गठन विधानसभा अध्यक्ष ने किया था। समिति की अभी बैठकें होनी बाकी हैं। रिपोर्ट भी विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी जानी है। ऐसे में चमोली कैसे कह रहे हैं कि प्रवर समिति ने ही चुनाव की हरी झंडी दी। उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण की प्रक्रिया सही तरह से अपनाई गई है तो फिर उन्हीं की पार्टी के विधायक इस पर सवाल क्यों उठा रहे हैं। बता दें कि चमोली ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि चुनाव में देरी का रोना रोने वाली कांग्रेस अब हार सामने देखकर चुनाव टालने के लिए बहाने तलाश रही है।