उत्तराखंड देश का वो राज्य है, जिसकी खूबसूरती निहारने के लिए 5 से 10 दिन भी कम पड़ जाते हैं। उत्तराखंड की यात्रा करने वाले ज्यादातर लोग ऋषिकेश , मसूरी और हरिद्वार जाना पसंद करते हैं। लेकिन यहां एक ऐसा हिल स्टेशन और है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। हम बात कर रहे हैं चकराता की। भीड़ भाड़ और शोर शराबे से दूर यह जगह शांति पाने वालों के लिए जन्नत है।
अगर आपके पास 3 दिन का वक्त है, तो चकराता घूमने जरूर जाएं। यहां हम आपको बताते हैं कि 3 दिन की ट्रिप चकराता में आप कैसे प्लान कर सकते हैं। अगर आप पहली बार यहां जा रहे हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बहुत फायदेमंद साबित होगी।
दिल्ली से चकराता कैसे पहुंचें
दिल्ली से चकराता पहुंचाना बहुत आसान है। आप ट्रेन, बस या फिर अपने व्हीकल से भी यहां पहुंच सकते हैं। दिल्ली के कश्मीरी गेट से देहरारदूनर के लिए बसें मिल जाती हैं। बस से देहरादून तक का किराया कुल 350 रुपए है और देहरादून से चकराता पहुंचने में कुल 100 रुपए का खर्च आएगा। देहरादून के बस स्टैंड से टैक्सी या कैब लेकर आप चकराता के लिए रवाना हो सकते हैं। वहीं अगर आप ट्रेन से जा रहे हैं, तो देहरादून स्टेशन पर उतरते ही आपको चकराता के लिए टैक्सी या कैब मिल जाती हैं।
चकराता में ठहरने की जगहें
पीक सीजन में होटल या रिजॉर्ट में स्टे करना काफी महंगा पड़ जाता है। ऐसे में या तो आप ऑफ सीजन में जाएं। या फिर अगर पीक सीजन में जाना चाहते हैं, तो शहर में नहीं, बल्कि शहर से कुछ दूरी पर आपको होटल या रिजॉर्ट काफी सस्ते में मिल जाएंगे। जिनका किराया 600 से 1000 रुपए के बीच होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप होटल का किराया एफॉर्ट नहीं कर सकते, तो यहां कई गेस्ट हाउस भी है, जहां आपको कुल 500 रूपए में बढि़या रूम मिल जाएगा।
खाने-पीने की जगहें
चकराता कहने काे तो बहुत छोटा है, लेकिन खूबसूरत गांव है। हालांकि, यहां आपको खाने पीने की बहुत ज्यादा वैरायटी नहीं मिलेंगी, लेकिन शहर से बाहर कुछ अच्छे ऑप्शन मिल सकते हैं। अगर आप शहर में है, तो यहां छोटे-छोटे ढाबे हैं, जहां आप बहुत सस्ते में भरपेट खाना खा सकते हैं। यहां आप लोकल और फास्ट फूड का स्वाद ले सकते हैं।
चकराता में घूमने के लिए क्या है
चकराता भले ही बहुत छोटी जगह है, लेकिन यहां घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं है। आप तीन दिन तक यहां हर जगह का लुत्फ ले सकते हैं।
पहले दिन- चकराता में पहले दिन आप आसपास की कई जगहों को एक्सप्लोर करना अच्छा है। अगर आप रास्ते के बीच में पड़ने वाले नजारों को देखना चारहते हैं, तो यहां पर स्कूटी किराए पर मिलती है। 500 रुपए में स्कूटी रेंट पर लें और आसपास की जगहों को एक्सप्लोर करें । पहले दिन आप टाइगर फॉल्स, कनासर और देवबन बर्ड वॉचिंग जैसी जगहों पर जाएं। फोटोग्राफी और सेल्फी लेने के लिए यह जगहें बहुत अच्छी हैं।
दूसरे दिन-दूसरे दिन आप बुधेर गुफा, चिरमिरी लेक और यमुना एडवेंचर पार्क जैसी जगहों का आनंद ले सकते हैं। ये सभी जगहें चकराता से दूरी पर हैं। इसलिए पहुंचने में समय लग सकता है। बेहतर होगा कि आप यहां के लिए सुबह जल्दी निकलें। अगर समय बचता है तो आप मुंडाली जा सकते हैं। यह भी घूमने के लिए बेस्ट जगहों में से एक है।
तीसरे दिन-तीसरे दिन घूमने के लिए आपके पास आधा दिन होगा। इसलिए आप किमोना वॉटरफॉल और रामताल बागवानी गार्डन को एक्सप्लोर कर सकते हैं।शाम को आप दिल्ली के लिए रिटर्न हो सकते हैं। इसलिए आखिरी दिन इन दो जगहों पर जाएं और चकराता की खूबसूरत यादों को इकट्ठा करें।
Priyanka Bisht