राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा निर्वाचन के दृष्टिगत भारतीय स्टेट बैंक की समस्त शाखाओं को दिनांक 28.12.2024 एवं दिनांक 29.12.2024 को जनसामान्य के लिए आवश्यकतानुसार खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं।
नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की अधिसूचना दिनांक 23.12.2024 को निर्गत हो चुकी है। उक्त कार्याकमानुसार दिनांक 27.12.2024 से दिनांक 30.12.2024 तक नामांकन प्रकिया सम्पन्न होनी है। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्याशियों की जमानत धनराशि चालान के माध्यम से जमा कराये जाने एवं प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता नामांकन करने से कम से कम एक दिन पहले खोले लिये जाएं।
दिनांक 28.12.2024 एवं दिनांक 29.12.2024 को बैंको में अवकाश होने के कारण निर्वाचन से संबंधित उपरोक्त कार्यवाही बाधित हो रही है। अतः राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की समस्त शाखाओं को दिनांक 28.12.2024 एवं दिनांक 29.12.2024 को निर्वाचन के दृष्टिगत जनसामान्य के लिए आवश्यकता अनुसार खुला रखने के निर्देश दिये हैं।