सरकारी स्कूल के शिक्षक पर पोक्सों में मुकदमा
रुड़की। शहर की एक प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल की एक छात्रा ने स्कूल के ही शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाया। बुधवार को परिजनों की तहरीर पर सिविल लाइन कोतवाली में शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले में शिक्षक के खिलाफ बुधवार देर शाम को पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
रुड़की कोतवाली क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय है। जहां करीब दो हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। इनमें से एक कक्षा दसवीं की छात्रा का आरोप है कि करीब एक सप्ताह पूर्व एक शिक्षक ने स्कूल परिसर में अकेले में उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध पर छात्रा को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। छात्रा इससे डरी हुई थी। बाद में परिजनों ने जब उससे पूछा तो उसने शिक्षक की करतूत के बारे में पूरी बात बता दी। इसके बाद परिजनों ने सिविल लाइन में शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
0 1 1 minute read