देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी ने प्रवासी भाई-बहनों को संबोधित कर प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले प्रवासी जनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सम्मेलन स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टालों का भी निरीक्षण किया।
विदेश में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडी हमारे प्रदेश के सशक्त ब्रांड एंबेसडर हैं। वे न केवल अपने-अपने क्षेत्रों में एक अलग पहचान बना चुके हैं, बल्कि उत्तराखंड को वैश्विक मंच पर भी नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
वर्तमान में 30 से अधिक प्रवासी भाई-बहनों द्वारा प्रदेश के गांवों को गोद लेकर वहां के लोगों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने जैसे विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं, जो सामाजिक उत्थान में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। हमारी सरकार भी विभिन्न नीतियों और योजनाओं के माध्यम से प्रवासी उत्तराखंडियों की सक्रिय भागीदारी को प्रदेश के विकास में सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।