देहरादून।
38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए दून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में देश में तीसरे नंबर की शूटिंग रेंज तैयार हो रही है। टारगेट क्षमता के मामले में यह शूटिंग रेंज दिल्ली व भोपाल के बाद तीसरे नंबर पर है।
इस शूटिंग रेंज में 160 टारगेट स्थापित किए जा रहे हैं। दस और 25 मीटर रेंज के 60-60 टारगेट जबकि 50 मीटर रेंज के 40 टारगेट हैं। देश भर में सबसे बड़ी शूटिंग रेंज की बात करें तो एक दिल्ली की डा करनी सिंह शूटिंग रेंज और दूसरी भोपाल की एमपी शूटिंग रेंज। दिल्ली की शूटिंग रेंज में हर स्पर्धा के लिए 80-80 टारगेट की क्षमता है जबकि भोपाल के मामले में टारगेट क्षमता 60-60 है। भारतीय शूटिंग टीम के असिस्टेंट कोच अरूण सिंह के अनुसार देश के तमाम दूसरे स्थानों में शूटिंग रेंज की सुविधाएं तो हैं, लेकिन उनकी क्षमता दिल्ली व भोपाल की तरह नहीं है। अब देहरादून भी शूटिंग रेंज की टारगेट क्षमता के मामले में दिल्ली, भोपाल के बराबर में खड़ा होने जा रहा है।