लालच के फेर में मांझा बेच रहे 04 दबोचे, मुकदमा दर्ज
रुड़की,
चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार चाइनीज मांझे की चोरी छिपे बिक्री और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।
प्राप्त निर्देशों पर काम करते हुए कोतवाली रूडकी पुलिस ने आज छापेमारी करते हुए अलग-अलग जगह से 04 आरोपित को दबोचकर उनके कब्जे से चाइनीज मांझा बरामद किया। सभी आरोपित के खिलाफ नियमानुसार मुकदमें पंजीकृत किए गए हैं।
✴️पकड़े गए आरोपित-
1.नसीम पुत्र यासीन निवासी ढण्डेरा फाटक रूडकी
2.जगत सिह पुत्र कुन्दन सिह निवासी अशोकनगर रूडकी
3.संजीव कुमार पुत्र सत्यदेव निवासी खंजरपुर रूडकी
4.विकास गोस्वामी पुत्र भूषण निवासी न्यु आदर्शनगर रूडकी