ब्लैकमेलिंग प्रकरण में हरिद्वार पुलिस का एक्शन
♦️एक आरोपी दबोचा, बचे भाई बहन की तलाश जारी
♦️बहन संग 02 सगे भाइयों पर ब्लैकमेलिंग का है आरोप
♦️मुकदमें में फंसाने की धमकी दे मांगी जा रही थी रकम
ब्लैकमेल किए जा रहे कबाड़ व्यवसायी की पत्नी की शिकायत पर दर्ज किए गए मुकदमें में कार्यवाही में जुटी कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की।
पीड़ित द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक महिला द्वारा काम मांगने पर उसके द्वारा महिला को अपने पास काम दिया गया। भरोसा जीत महिला कुछ दिनों में अपने साथ एक पुरुष को भी काम के लिए साथ ले आयी लेकिन कुछ वक्त गुजरते ही आरोपी महिला व पुरुष कबाड़ व्यवसायी को लगातार दुष्कर्म के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर नगदी की मांग कर रहे थे।
ब्लैकमेलिंग से जुड़ी इस वारदात में शामिल होने के आरोपी हिमांशु के कब्जे से पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है। आरोपी पर खुद की सगी बहन व भाई के साथ मिलकर रुपयों की पैसों की डिमांड करने के आरोप हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पकड़ा गया आरोपित-
हिमांशू पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम देवनियापुर बलभद्र तहसील सवाजपुर थाना पाली जिला हरदोई उ0प्र0