महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम, देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष सुश्री P T Usha के साथ वृक्षारोपण किया। ग्रीन थीम पर आधारित राष्ट्रीय खेलों के तहत मेडल विजेता खिलाड़ियों के नाम पर पौधारोपण किया जा रहा है।
प्रदेश में हो रहे राष्ट्रीय खेलों को यादगार बनाने के लिए खेल वन पार्क विकसित किया जा रहा है। इस पहल से जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश जाएगा, वहीं जब ये खिलाड़ी हमारे प्रदेश में आएंगे, तो इन पेड़ों को देखकर उन्हें 38वें राष्ट्रीय खेलों का बेहतरीन अनुभव और यादें ताजा होंगी।