प्रचलित वर्ष 2025 में होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक यातायात रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रुद्रप्रयाग, यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद से होकर जाने वाले यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रचलित कार्यों को समय से पूर्ण किये जाने तथा सड़क सुरक्षा की दृष्टि से पैराफिट सहित अन्य सुरक्षात्मक उपाय किये जाने के निर्देश दिये गये।
0 0 Less than a minute