#चारधाम_यात्रा के दृष्टिगत सभी #बैरियरों/चेकिंग प्वाइंट पर सघन और प्रभावी चेकिंग के करने के साथ ही संदिग्ध #माल_वाहनों /व्यक्तियों पर पौड़ी पुलिस की पैनी नजर।
#यातायात नियमों का #उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही करने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पौड़ी पुलिस #अलर्ट मोड़ पर।
जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत सांयकालीन/रात्रि गश्त व वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद स्तर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तु,वाहनों की सघनता से चेकिंग करने के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों विशेषकर ड्रंक एण्ड ड्राइव,ओवर लोडिंग,ओवर स्पीड तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर कड़ी चालानी कार्यवाही की जा रही है।
पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद के सभी चेकिंग प्वांट्स व बैरियरों पर रात्रि में सघनता से वाहनों विशेषकर ट्रक व माल वाहक वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों पर भी कड़ी दृष्टि रखी जा रही है सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार की संदिग्धता पाये जाने वाले व्यक्तियों/वाहनों की सघनता से जांच व तलाशी ली जा रही है। साथ ही ट्रकों या माल वाहक वाहनों में तिरपाल के पीछे सवारियों को छिपाकर ले जाने वाले वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही कर वाहन भी सीज किये जा रहे है।
#UttarakhandPolice