*24 घंटे के भीतर दबोचा बाइक चोर, चोरी की बाइक बरामद*
कोतवाली मंगलौर पर दिनांक 02-05-2025 को E-FIR के माध्यम से प्रथम सूचना रिपोर्ट प्राप्त हुई कि उनकी मोटरसाइकिल नंबर UK17A-2965 जो कि ग्रीन पार्क कॉलोनी मंगलौर से चोरी हुई है के संबंध में थाना स्तर पर E-FIR प्राप्त होने पर तत्काल कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के कैमरा खंगाल कर गहन छानबीन करते हुए 24 घंटे के अंदर बाइक चोरी के आरोपी को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
हसीन पुत्र रईस निवासी ग्राम टांडा बनेड़ा कोतवाली मंगलौर और हरिद्वार।
*बरामद माल*
1- मोटरसाइकिल UK17A-2965 स्प्लेंडर
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक चित्रगुप्त
2- हेड कांस्टेबल श्याम बाबू
3- कांस्टेबल 540 मोहन