क्राइम

सत्यापन न कराने पर 05 #मकान_मालिकों पर 10-10 हजार का #लगाया_जुर्माना।

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत #श्रीनगर_कस्बे में पुलिस #हाई_अलर्ट पर,#सघन_चैकिंग के साथ साथ #सत्यापन की कार्यवाही में #जुटी_पौड़ी_पुलिस।

#किरायदारों का #सत्यापन न कराने पर 05 #मकान_मालिकों पर 10-10 हजार का #लगाया_जुर्माना।

एसएसपी पौड़ी के निर्देशन में चारधाम यात्रा-2025 को सुरक्षित बनाने व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद में लगातार सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है साथ ही चार धाम यात्रा की दृष्टिगत हाई अलर्ट पर रहते हुये पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 08.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर श्री जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर जाकर वृहद स्तर पर संदिग्धों व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा कुल 177 किरायेदारो/मजदूरों/रेडी/ठेली वालो के भौतिक सत्यापन किये गये, जिसमे से 05 मकान मालिको द्वारा किरायेदारों का पुलिस सत्यापन ना कराने पर पुलिस द्वारा 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत प्रति मकान मालिक के विरुद्ध 10-10 हजार (कुल 50,000/)का चालान कर धनराशी को माननीय न्यायालय को प्रेषित किया गया।
साथ ही चारधाम यात्रा डयूटी पर नियुक्त पुलिस बल एवं अर्द्वसैनिक बलों द्वारा चार धाम यात्रा को सकुशल व सुरक्षित संपन्न कराने हेतु लगातार दिन एवं रात्रि में बैरियरों पर बाहर से आने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर भी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button